प्रशासनिक सख्ती के बावजूद रोज उड़ रही गाइड लाइन की धज्जियां

केकड़ी जिला अस्पताल में गम्भीर मरीजों के इलाज के लिए 60 बेड उपलब्ध, पटेल स्कूल में की जा रही है 50 बेड की व्यवस्था
————————-
केकड़ी 28 अप्रैल(पवन राठी)
कोरोना महामारी केकड़ी क्षेत्र में अपना विकराल रूप धारण कर रही है, कोरोना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कहर बरपा रहा है, मगर आश्चर्य इस बात का है कि अधिकांश लोग अब भी इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे जबकि केकड़ी क्षेत्र में कोरोना रोजाना शतक लगा रहा है। लोग सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं वे अपने परिवार व अन्य लोगों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं। शादियों का सीजन होने की वजह से सुबह 11 बजे तक बाजार में चहल पहल रहती है। कई दुकानों पर तो भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आती है। प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद लोग बेवजह घरों से घूमने निकल रहे हैं। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बाजार खुलने का समय निर्धारित है। लेकिन इसके बावजूद लोग अनावश्यक घूमते नजर आते हैं वहीं दुकानदार भी निर्धारित समय के बाद भी अपने प्रतिष्ठान खुले रखने पर आमादा नजर आते हैं। हालांकि प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए ऐसे कई दुकानदारों के खिलाफ चालान काटने व दुकान सील करने की कार्यवाही की है, इसके उपरांत भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे। कई दुकानदार तो निर्धारित समयावधि के बाद अपने घरों से या दुकान के पीछे से ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं। आवश्यक सामग्री की दुकानों के अलावा भी अन्य प्रतिबंधित दुकानें चोरी छिपे चल रही है। बेवजह घूमने वालों पर भी पुलिस की निगाह है रोजाना ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस चालान कर व वाहन जब्त करने की कार्यवाही कर रही है फिर भी लोग नहीं मान रहे जिसकी वजह से पुलिस व प्रशासन को लोगों को सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने की मशक्कत करनी पड़ रही है। केकड़ी एसडीएम सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में तहसीलदार राहुल पारीक मुस्तैदी से लगातार सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान करने व दुकान सीज करने की कार्यवाही कर रहे हैं इसके बावजूद कई दुकानदार समय निर्धारण की पालना नहीं कर रहे। डीएसपी खींवसिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस भी लोगों को सरकारी गाइडलाइन की पालना कराने के प्रयास कर रही है। पुलिस चैक पोस्ट सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के जवान लोगों से समझाइश कर बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटने की कार्यवाही कर रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है शादी में 50 से ज्यादा लोगों के आने पर रोक है मगर यहां इसकी पालना कहीं नजर नहीं आती। न तो लोग इसे लेकर गम्भीर हैं और न ही प्रशासन ! क्षेत्र में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शतक लगा रहा है, अस्पताल में कोरोना के 60 गम्भीर मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है इसके अतिरिक्त गम्भीर मरीजों की भर्ती के लिए अस्पताल के निकट ही पटेल स्कूल को अधिकृत किया गया है, यहां 50 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा फिलहाल यहां 18 ऑक्सीजन बेड लगाने की कवायद चल रही है। क्षेत्र के गम्भीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए क्षेत्रीय विधायक व राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जिला प्रशासन को निर्देशित कर कहा है कि जिला अस्पताल में कोरोना के गम्भीर मरीजों की भर्ती के लिए अतिरिक्त बेड, वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसडीएम सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उपखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वे के दौरान सर्दी-जुकाम बुखार के मरीजों को चिन्हित कर जांच की जा रही है। वहीं गांवों में जहां कोरोना के रोगी पाये जा रहे हैं उन घरों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर में भी घर घर सर्वे का कार्य भी शुरू करने की कवायद चल रही है। फिलहाल विभिन्न वार्डों में घर-घर सेनेटाइजेशन किया जा रहा है वहीं अग्निशमन वाहन के जरिये सार्वजनिक स्थलों व बाजार में सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। क्षेत्र की चारों दिशाओं में अन्य जिलों से जुड़ी सीमाओं को सील कर दिया गया है। अन्य जिलों से आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आमजन से अपील की है कि वे बेवजह घरों से न निकले, अगर आवश्यक हो तो घर से मास्क लगाकर निकलें व बाजार व अन्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हम कोरोना संकट से लड़ पाएंगे।

error: Content is protected !!