पक्षियों के लिए लगाए मिटटी के परिंडे

अजमेर ! 29/4/21 ! गुरूवार ! भीषण गर्मी व लोकडाउन मे पक्षिंयो को हो रही परेशानी को देखते हुए द स्मार्ट अजमेरियन ने पक्षिंयो के लिए पानी भोजन की व्यवस्था का सेवा कार्य करने का बीडा उठाया है ! अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि इस क्रम मे गुरूवार को राजा साईकिल स्थित रेलवे उधान मे पक्षिंयो के लिए अलग अलग जगह पर भोजन पानी के लिए मिट्टी की परिंडे लगाये गये ! संस्था के संस्थापक हरिराम कोढवानी ने कहा बेजुबान पशु – पक्षिंयो की सेवा करनी चाहिए! बेजुबान पशु – पक्षिंयो की सेवा करने से हर क्षेत्र मे कामयाबी मिलती है ! संस्था के सलहाकर गिरधर तेजवानी ने सभी से आग्रह किया है कि भीषण गर्मी मे अपने घरो की छतों व आसपास भोजन पानी के लिए मिट्टी के परिंडे लगाये ! व ईशवर से प्रार्थना कि कोरोना महामारी पुरी दुनिया मे जड से खत्म हो जाए जिससे जनसाधारण को होने वाली परेशानी समाप्त हो ! इस अवसर पर सोना धनवानी ,गुलजीत सिंह छाबडा,दीपक कुमार,हरिश लखयानी, गिरिश आसनानी , चनद्रशेखर चौधरी व अविनाश शर्मा मौजूद थे

error: Content is protected !!