केकड़ी 29 अप्रैल(पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में कोरोना का तिलिस्म है कि टूटने का नाम ही नही ले रहा है।
आज दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओ 38 व 58 वर्षीय की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनको मिलाकरअब तक कुल10 मौते केकड़ी क्षेत्र में कोरोना से हो चुकी है।
केकड़ी शहरी क्षेत्र में आज कुल 23 केकड़ी ग्रामीण से सरवाड़ से 9 सावर से 18 मरीजो सहित कुल 93 पॉजिटिव मिले है जिससे कोरोना की शतकीय पारी पर विराम जरूर लगा है जो कब तक रहेगा यह देखने वाली बात है।
आज केकड़ी शहर में हॉस्पिटल से 1 चगनपुरा 1 बड़ा गुवाड़ा 3 कृष्णा नगर 1 कल्याण कॉलोनी 1 गणेश प्याऊ 2 बोहरा कॉलोनी 2 जगदीशपुरा 1 सापण्डा रोड 2 लाभ चंद मार्किट 1 बजाज मिल के पीछे 3 सूरज कॉलोनी 2 ब्यावर रोड 1 अजमेर रोड 5 पुरानी केकड़ी 1 जयपुर रोड 1 मानक नगर अजमेर रोड 1 मारुति कॉलोनी 1 इंदिरा कॉलोनी 2 बघेरा रोड 1 केकड़ी ग्रामीण से धुंधरी 5 बागला 2 देवगांव 9 फरकिया 1 जूनिया 1 भीमदावास 1 कादेड़ा 2 प्रानहेड़ा 2 स्यार 1 आमली 1 सरवाड़ क्षेत्र से दरगाह मार्किट 1 चमन चौराहा 1 एस डी एम आफिस सरवाड़ 2 सांपला 1 आकोदिया 1 गवर्धनपुरा 3 किले का चोक सरवाड़ 1 बिलिया 1 सावर क्षेत्र चांदना मार्बल 1 गढ़ के पास सावर 1 गोल हथाई 1 न्यू कॉलोनी 2 कुशायता 1 पिपलाज 2 पावर हाउस सावर 2 लष्मी बावड़ी सावर 1 सहित कुल 93 नए शिकार करने में आज कोरोना कामयाब रहा।