श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति अजमेर की संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले रोगियों एवम उनके परिजनों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दिलाते हुवे कहा कि इस प्रकार की सेवा करना परमार्थ का कार्य है और कोरोनाकाल को देखते हुवे जनउपयोगी कार्य को लगातार किया जाएगा
संमिति की सर्वोदय कोलोनी इकाई मंत्री श्रीमती रेणु पाटनी ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप के मुकेश कर्णावट के संयोजन में श्रीमती डिम्पल अनिल गंगवाल एवम सचिन गंगवाल के सहयोग से एक सौ अड़तीस व्यक्तियों की भोजन सेवा में सहयोग किया
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने
सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि संमिति द्वारा जन मानस की सेवा के साथ प्रतिदिन जीवदया के अंतर्गत गऊशालाओं में सेवा दी जा रही है
मधु पाटनी
अध्यक्ष