सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था द्वारा जन अनुशासन पखवाड़े में जन सहयोग से मूक पशु पक्षियों के भोजन हेतु शुरू करि गयी मुहीम लगातार जारी है।
संस्था संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नोरत बंसल ने बताया की संस्था द्वारा जन सहयोग से “अब कोई जानवर भूखा नहीं सोयेगा” चलायी जा रही है जिसमे शहर की सड़कों पर घूमने वाली बेसहारा गौ माता सहित पक्षियों के लिए भी दाने पानी की व्यवस्था करि जा रही है इसी के साथ अजमेर में नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस में शहर की सड़कों से पकड़ी गयी गौ माता के लिए भी लगातार भोजन की व्यवस्था करी जा रही है जो की जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन से जारी है आज पुलिस लाइन निवसी नरेंद्र भरद्वाज एवं उनके परिवार की ओर से लगभग 350 गौ माता के लिए हरा चारा उपलब्ध करवाया गया.
संस्था के कोषाध्यक्ष जय गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की संस्था द्वारा गौ माता के भोजन हेतु पिछले 02 वर्षो से लगातार मुहीम जारी है जिसके तहत लॉक डाउन में विशेष रूप से गौ माता के साथ पक्षियों के दाने के लिए भी अभीयान चलाया जा रहा है जो की लॉक डाउन के अंत तक जारी रहेगा।
मनीष गोयल 9928086468