14 को भेजा कवारंटीन सेन्टर- 10 दुकाने की सीज 6 की हुई मौत 6 वाहन किये जप्त

केकडी 4 मई
उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में प्रशासन ने रेड अलर्ट गाइड लाइन की पालना करवाने हेतु कड़ा रुख अपनाते हुए गाइड लाइन के उल्लंघन करने पर एक दर्जन दुकानों को आगामी आदेशों तक सीज किया वही पुलिस प्रशासन द्वारा अवांछित रूप से घूमते हुए 14 लोगो को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा,व 6 वाहनों को सीज किया व कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के 21 चालान किये गए तथा सभी दुकानदारों व आमजन को रेड अलर्ट गाइड लाइन की कडाई से पालना करने की अपील की।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित,पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह,तहसीलदार राहुल पारीक,थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस के जवान साथ थे।

केकड़ी में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर
मंगलवार को फिर हुई 6 मौत राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ एनसी जैन ने बताया कि मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के को विभाग ने 6 महिलाओं की का निधन हुआ है जिनमें देव मंडल निवासी 68 वर्षीय महिला केकड़ी निवासी 55 वर्षीय महिला काचरिया निवासी 62 वर्षीय महिला Ajmer निवासी 58 वर्षीय महिला,चांदमा निवासी 59 वर्षीय महिला शामिल है।
डॉ जेन ने बताया कि मंगलवार को कुल 281 सेम्पल लिए व मंगलवार को आई रिपोर्ट्स में कुल 98 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 51 केकडी शहर से व 47 ग्रामीण क्षेत्र से है। 7 रोगी कोविड वार्ड से डिस्चार्ज हुए।
नगरपालिका द्वारा लगातार कोल्ड वैक्स इन लगवाने हेतु तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना किए जाने के लिए मल्टीमीडिया सहित अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार किया जा रहा है साथ ही नगर पालिका द्वारा मंगलवार को भी केकड़ी नगर के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर्स वह मुख्य स्थानों तथा विभिन्न वार्डों में हाइपोक्लोराइट का सैनिटाइजेशन किया गया इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!