कालाबाज़ारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने सम्पूर्ण अजमेर जिले में चल रही जबर्दस्त कालाबाज़ारी का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया। महसंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में आज जिला प्रशासन को ईमेल करके अवगत कराया कि सम्पूर्ण जिले में खाद्य-पदार्थो को मनमानी कीमतें वसूलते हुए बेचा जा रहा है जिससे लॉकडाउन में आमजनता को लूटा जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोरोना बीमारी में काम में आने वाली दवाइयां, नारियल, नींबू , संतरे, आम इत्यादि भी मनमानी कीमतों पर बेचे जा रहे हैं जिससे आम जनता बुरी तरह से त्रस्त हो गयी है। कालाबाज़ारी करने वाले ऑक्सीजन के सिलिंडर, रेगुलेटर, ऑक्सीमेटर, नेब्युलिसेर व अन्य उपकरणों की भी मनमानी कीमतें वसूलते बाज नहीं आ रहे हैं। महासंघ के महामंत्री प्रवीण जैन व उपाध्यक्ष अशोक बिंदल ने उक्त मेल में बताया कि पूर्व में हुए लॉकडाउन के तहत जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर खाद्य सामग्री, दवाओं आदि की कीमतें नियंत्रित करते हुए आदेशित किया था कि सामग्री सप्लाई किये जा रहे प्रत्येक वाहन पर रेट लिस्ट चस्पा की जानी अनिवार्य थी अन्यथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की जानी सूचित थी। चूँकि जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रकार के कोई भी मूल्य नियंत्रण सम्बन्धी आदेश जारी नहीं हुए जिससे कालाबाज़ारियों के होंसले बुलंद है और वे इस संकट काल में आमजन को लूट रहे हैं जिस पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए और नियमानुसार मुकदमा भी दर्ज किया जाना चाहिए। कार्यवाही की मांग करने वालों में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, गिरीश लालवानी, शैलेश गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, अनीश मोयल, राकेश डीडवानिया, सुरेश चारभुजा, हेमंत जैन, पुष्पेंद्र पहाड़िया, दिलीप टोपीवाला, मोहन गुप्ता आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!