पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया जाए—दुनिवाल

केकडी,4 मई(पवन राठी)
सराना सरपंच नीलू दुनिवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग की है । दुनिवाल ने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर के दौरान भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर और पूरी मेहनत के साथ फील्ड में कार्य कर रहे हैं । ऐसे में पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाना चाहिए जिससे कि कोरोना काल में पत्रकारों को बड़ा संबल मिल सके । गौरतलब है कि वर्तमान में डॉक्टर मेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मियों सहित अति आवश्यक कार्य में लगे हुए कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाता है कोरोना काल में निरंतर सेवाएं दे रहे पत्रकारों को भी इस श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग उठती रही है । दुनिवाल ने बताया कि बिहार ओडिशा और उत्तराखंड में कोरोना काल में मीडिया की भूमिका को देखते हुए पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर उन्हें सुरक्षा के दायरे में लिया है मध्य प्रदेश से पहले बिहार ओडिशा और उत्तराखंड की सरकारो ने प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के पत्रकारों की फ्रंटलाइन वर्कर माना है । बिहार में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया गया है ऐसे पत्रकारों को प्राथमिकता के साथ कोरोना से सुरक्षा की वैक्सीन लगाए जाने की कवायद शुरू हो गई है । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया है इस घोषणा से राज्य के 6944 पत्रकारों को सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सकेगा योजना में पत्रकारों को दो दो लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। कोराना काल के समय किसी भी पत्रकार की मृत्यु होने पर परिवार को 15 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है साथ ही सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मंजूरी भी दी है पत्रकारों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है राज्य सरकार ने जारी किए गए बयान में कहा कि महामारी के खिलाफ पत्रकारों ने लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाई है साथ ही जागरूकता में अहम भूमिका भी अदा की है

सरपंच नीलू दुनिवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को भेजे पत्र में सभी पत्रकारों को कोरोना संकट काल के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने की मांग की है

error: Content is protected !!