वैक्सीन का टोटा-युवा वर्ग में छाई निराशा

केकड़ी 12 मई(पवन राठी)कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन आलम यह है कि रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद स्लॉट नंबर लेने के लिए युवा लगातार अलग-अलग साइट पर माथापच्ची कर रहे हैं। हालांकि, केकड़ी शहर के 18 से 44 आयु वाले युवाओं के लिए रोजाना मात्र 200-250 स्लॉट ही मिल पा रहे हैं। इस पखवाड़े में अब तक शहर के करीब सवा दो हजार युवाओं को ही टीका लग पाया है जबकि करीब 25 हजार युवाओं को वेक्सिनेशन का इंतजार है। एक मई से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ है, लेकिन टीके की पर्याप्त डोज नहीं आने के कारण टीकाकरण अभियान की गति बहुत धीमी है। इसका मुख्य कारण वैक्सीन की शॉर्टेज बताई जा रही है। टीकाकरण को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन रोजाना अपनी बारी का इंतजार कर युवा परेशान दिखाई दे रहे हैं। घोषणा के बाद से ही युवाओं ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने शुरू कर दिए थे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट नंबर की मारामारी है। युवाओं के उत्साह को इसी बात से आंका जा सकता है कि रोजाना सैंकड़ों युवा स्लॉट बुक करने के लिए सुबह शाम मोबाइल, लेपटॉप पर लगे रहते हैं लेकिन बुक करते-करते ही स्लॉट बुक हो जाता है जिसकी वजह से युवाओं को निराशा हाथ लगती है। यही हाल सेकेंड डोज लगवाने वालों का है। पिछले पखवाड़े में केवल 2-3 दिन ही सेकंड डोज उपलब्ध हो पाई है। 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले शहर के हजारों लोग पहली डोज लगवा चुके अब उन्हें सेकंड डोज लगवानी है लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पिछले पखवाड़े से लोग टीकाकरण केंद्र पर चक्कर लगा रहे हैं। चिकित्सा महकमें को भी नहीं मालूम कि लोगों को सेकंड डोज कब उपलब्ध हो पाएगी। कई लोगों को तो पहली डोज लगाए डेढ़ से दो महीना बीत गया ऐसे में लोगों का सब्र टूटने लगा है। वहीं लोगों में यह भ्रम पैदा होने लगा है कि उन्हें शीघ्र सेकेंड डोज नहीं लगी तो पहले डोज की सार्थकता खत्म न हो जाये। अब सेकेंड डोज कब उपलब्ध होगी इसका भी अता पता नहीं। इस बारे में टीकाकरण प्रभारी डॉ संजय जैन से बात की गई तो वे भी कोई स्पष्ट, संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वाले लोगों के लिए केकड़ी शहर को रोजाना 200 से अधिक स्लॉट मिल रहे हैं जबकि 45 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए पहली व दूसरी डोज पुनः शुरू किए जाने के बारे में उनका कहना है जैसे ही आगे से वैक्सीन उपलब्ध होगी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसी बीच टीकाकरण को लेकर राहत देने वाली खबर ये है कि आज से टीकाकरण अब यहां अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्राम शाला में शुरू कर दिया गया है। अब तक पुराने अस्पताल में टीकाकरण चल रहा था जहां जगह कम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।अब देखना यह है कि युवा वर्ग को कब तक प्रतीक्षा और करनी होगी। कटारिया विश्राम शाला में टीकाकरण के लिए लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जैन कोरोना हेल्प डेस्क समिति के युवाओं ने जिम्मेदारी उठाई है। इस बारे में जैन कोरोना हेल्प डेस्क समिति के धनेश जैन ने बताया कि कटारिया विश्राम शाला में दो हॉल में अलग-अलग टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। एक हॉल में 18 से 44 वर्ष व दूसरे हॉल में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा जिससे अफरा तफरी का माहौल नहीं होगा। वहीं उन्होंने बताया कि समिति की ओर से इस टीकाकरण केंद्र पर लोगों के बैठने के लिए 50-60 कुर्सियां लगाई गई है साथ ही छाया के लिए टेंट लगाया गया है व गर्मी से बचाव के लिए मेटिंग बिछाकर जगह-जगह कूलर लगाए गए हैं। वहीं टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की बोतलों का इंतजाम भी किया गया है।

error: Content is protected !!