द स्मार्ट अजमेरियन ने नर्सिंग क्रमियो का सम्मान किया

अजमेर ! 12/5/21 ! द स्मार्ट अजमेरियन ने नर्सिंग क्रमियो का सम्मान किया ! संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ को गुलाब का फूल देकर सम्मान किया ! संस्था के संरक्षक हरिराम कोडवानी ने कहा कोरोना महामारी मे नर्सिंग क्रमि अपनी जान की परवाह किये मानव सेवा कर रहे है जो कि काबिले तारीफ है ! इस अवसर पर हरिराम कोढवानी,सोना धनवानी ,दिनेश के शर्मा व गुलजीत सिंह छाबडा मौजूद थे

error: Content is protected !!