देवनानी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार पर विफलता का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए रात-दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में लोगों की जान बचाने में दिन-रात जुटी हुई है। राजस्थान को भी भरपूर मदद दे रही है। आॅक्सीजन सिलेंडर भेज रही है। आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए धन दे रही है। वैक्सीन डोज बड़ी मात्रा भेज रही है। इसके बावजूद कांग्रेस के नेता जानबूझकर मोदी और केंद्र सरकार की छवि बिगाड़ने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार कोरोना से लोगों को राहत दिलाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है और भाजपा के नेता इसी वास्तविकता को उजाकर कर रहे हैं, ताकि राज्य सरकार चेते और अपनी कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं में सुधार करे।
अस्पतालों में चरमराई हुई हैं व्यवस्थाएं
देवनानी ने कहा, यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड, आॅक्सीजन, वेंटीलेटर आदि तत्काल प्राथमिकता की सुविधाएं मिलनी दूभर हो गई हैं। ऐसे में मरीज तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। केंद्र सरकार से आॅक्सीजन सिलेंडर लेने के बावजूद राज्य सरकार मरीजों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है। राज्य सरकार ना तो आॅक्सीजन का उत्पादन की व्यवस्था कर पाई है और ना वितरण व्यवस्था ठीक से चल रही है। अस्पतालों में प्रशासनिक और चिकित्सा व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हुई हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं राज्य का विषय है। इसलिए बेड उपलब्ध कराना, आॅक्सीजन वितरण व्यवस्था सुचारू करना और लोगों की जान बचाना सरकार का दायित्व है। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए अधिकांश वेंटीलेटर नसीराबाद, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी आदि अस्पतालों में डिब्बों में बंद पड़े हैं। क्या यह भी केंद्र सरकार के कारण है।
कालाबाजारी व मुनाफाखोरी नहीं रोक पाई सरकार
उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकना राज्य सरकार का काम है, लेकिन वह इसमें भी पूरी तरह विफल साबित हुई है। इसी प्रकार ब्लैक फंगस की दवा भी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इन हालात और मरीजों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार को चेताना भाजपा का दायित्व है। इसलिए मोदी और केंद्र सरकार को कोसने वाले कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे अपनी शक्ति सरकार से व्यवस्थाओं में सुधार करवाने में लगाएं।
युवाओं को वैक्सीन लगवाना राज्य सरकार का जिम्मा
देवनानी ने कहा कि युवाओं को समय पर वैक्सीन लगे, इसकी व्यवस्था करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। यह पहले से ही तय था कि 18 से 44 साल उम्र तक के युवाओं को वैक्सीन लगाई जाए, तो फिर राज्य सरकार को इसकी व्यवस्था भी पहले से ही पूरी कर लेनी चाहिए थी। व्यवस्था नहीं होने के कारण युवा सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में वैक्सीन लगवाने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन वैक्सीन के अभाव में उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। कांग्रेस के नेता इसके लिए भी बिना वजह मोदी और केंद्र सरकार पर दोष मढ़ रहे हैं।
बढ़ाया जा रहा है वैक्सीन का उत्पाद
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को 17 करोड़ से अधिक वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराई है। केंद्र सरकार वैक्सीन का उत्पादन कराने के लिए निरंतर जुटी हुई है। रूस से भी वैक्सीन आ चुकी है। जून में 6-7 गुणा उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। दिसंबर तक केंद्र सरकार द्वारा दो सौ करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
दोषारोपण नहीं, समन्वय से काम करें
देवनानी ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि वे इस संकट के समय बयानबाजी करने और आरोप-प्रत्यारोप करने की बजाय केंद्र सरकार के साथ पूरे तालमेल और समन्वय से काम करें, ताकि जनता को राहत मिल सके। यह समय किसी भी तरह की बयानबाजी करने और दोषारोपण करने का नहीं है। राज्य सरकार और कांग्रेस नेताओं का सारा ध्यान कोरोना से निपटने और मरीजों को उचित इलाज उपलब्ध कराने की तरफ होना चाहिए।
वैशाली नगर मेें तीन दिवसीय काढ़ा वितरण शिविर का समापन
अजमेर, 15 मई। वार्ड 80 में भाजपा पार्षद धर्मेंद्रसिंह चैहान की ओर से वैशाली नगर स्थित शिवसागर काॅलोनी व चैधरी काॅलोनी में लगाए गए तीन दिवसीय काढ़ा वितरण शिविर का शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उŸार वासुदेव देवनानी ने समापन किया। इस शिविर में हजारों लोगों ने काढ़ा प्राप्त किया, ताकि कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ सके। उन्होंने शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए धर्मेंद्रसिंह चैहान और उनकी टीम की सराहना की।
भोजनशाला का किया अवलोकन
देवनानी ने विधायक सेवा केंद्र के अंतर्गत भारत विकास परिषद के सान्निध्य में संचालित निशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने माकड़वाली रोड पर भोजनशाला का भी अवलोकन कर निशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था में लगे सेवकों की सराहना की। यह सेवक निस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमण की वजह से अपने घरों पर क्वारेंटाइन और आइसोलेट लोगों को दोपहर व शाम को भोजन पहुंचाने के काम में लगे हुए हैं। देवनानी इससे पहले भी कोटड़ा और लोढ़ा धर्मशाला में भोजनशाला का अवलोकन कर चुके हैं। इस व्यवस्था के तहत आज तक करीब 18 हजार भोजन पैकेट्स का वितरण किया जा चुका है।
गायों को चारा खिलाया
देवनानी ने नागफणी गौशाला तथा पुष्कर रोड पर जगह-जगह खड़ी गायों को एक टैम्पो चारा खिलाकर गौसेवा की। इन जगहों पर लाॅकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही नहीं होने से गायों को चारा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में गायें दिनभर भूख से इधर-उधर भटकती रहती हैं।