उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लाभान्वित विद्यार्थी आधार कार्ड बनवायें

अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने अजमेर जिले में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का आव्हान किया है कि जिले के 13 महाविद्यालय केन्द्रों पर उक्त योजना में लाभान्वित होने वाले संबंधित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं, जल्दी बनवा लें । उन्होंने संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्यों व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे छात्र-छात्राओं की सूची बैंकर्स को भी दें जिससे कि उनके बैंक में खाते खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके ।
जिला कलक्टर श्री गालरिया कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में भारत सरकार की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर अनुदान योजना के तहत आधार कार्ड और बैंकों में खाते खोलने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे । उन्होंने इस संबंध में अनावश्यक रूप से भ्रान्तियों से दूर रहने की अपेक्षा करते हुए संबंधित विद्यार्थियों से भी कहा है कि वे उनके पास पूर्व में बैंक अकाउंट या आधार नम्बर हो तो उसे भी साथ लेकर शिविर में आयें। संयुक्त श्रम आयुक्त श्री आर.पी.पारीक को राष्ट्रीय बाल श्रमिक उन्मूलन योजना के तहत विभिन्न 20 स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 900 बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के प्रबंध करने को कहा गया। जिला कलक्टर ने इस संबंध में निक के अधिकारियों को सूचना अपडेट कर भिजवाने, आधार कार्ड के कार्य में अधिक से अधिक समय देकर कार्य को पूरा करने को कहा ।
गालरिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी से कहा कि 21 व 22 दिसंबर को जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत आगामी मार्च 2013 तक लाभान्वित होने वाली गर्भवती माताओं के आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था रहेगी ।
जिला कलक्टर ने संबंधित विद्यार्थियों एवं महिलाओं से अपील की है कि वे संवेदनशीलता से अपने आधार कार्ड का पंजीकरण और बैंक में खाता खुलवाने की कार्यवाही पूरी कर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि का लाभ लेने के लिए उक्त कार्य को स्वयं की जिम्मेदारी समझकर पूरा कर लें ।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री मौहम्मद हनीफ, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एवं योजना क्रियान्वयन के नोडल अधिकारी श्री सी.आर.मीना, सदस्य सचिव श्रीमती सुनीता डागा ने अब तक जिले में आधार कार्ड योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी ।
अतिरिक्त कलक्टर श्री जी.एस.राठौड़, जिला कोषाधिकारी श्री लखपत मीना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.शर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री जे.एल.सुथार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!