कोरोना की रफ्तार कम टेस्टिंग से गिरी

75 सेम्पल्स 6 संक्रमित 1 की मौत
=============
केकड़ी 26 मई (पवन राठी)कोरोना की रफ्तार टेस्टिंग कम होने से गिरी है।
अगर बात करे केकड़ी क्षेत्र की तो जंहा 500 +सेम्पल्स लिए जाकर जांच होती थी वंहा अब केवल 75 सेम्पल्स लिए जाकर जांच हो रही है।
जिला अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 75 सेम्पल्स लिए गए थे जांच पर 6 नए संक्रमित सामने आए है जिनमे से केकड़ी शहर से 4 और ग्रामीण क्षत्रो से केवल 2 ही है।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान केकड़ी निवासी 59 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य लाभोपरांत 5 रोगियों को डिस चार्ज किया गया।घर मे ही रहकर 14 रोगियों द्वारा कोरोना को मात दी गई। 8 रोगियों को रेमेडी सीवर इंजेक्शन लगाए गए।क्षेत्र में कुल 103 एक्टिव केस रह गए है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेमी चंद जैन ने बताया कि बुधवार को कुल 27 पुरुषों एवम 25 महिलाओ का कुल 52 का टीका करण किया गया इसमें कोवैक्सीन काम मे ली गई। 45से59 वर्षायु के 28 को प्रथम टीका और 11 को दूसरा टीका 60 प्लस आयु वर्ग में 7
को पहला और 5 को दूसरा टीका लगाया गया।
केकड़ी पुलिस ने 10 को बेवजह घूमते पाए जाने पर क्वारन्टीन किया।

error: Content is protected !!