केकड़ी 2 जून(पवन राठी)लंबे समय बाद आज से लॉक डाउन में रियायते दिए जाते ही बाजार गुलजार हो गए एवम खरीददारी के लिए लोगो की भीड़ दुकानों पर इस कदर उमड़ पड़ी मानो फ्री में चीजे बांटी जा रही हो।खरीददारी की इस आपाधापी में सोसिअल डिस्टेनिसिंग की जमकर धज्जिया उड़ी। बाजार में दुकानों पर
ग्राहक एक दूसरे से इस तरह से चिपक कर खड़े थे मानो एक दूसरे को पीछे छोड़ने की उनमे होड़ लगी हुई हो।
केकड़ी पुलिस का जाप्ता बराबर बाजार पर अपनी पैनी निगाहे रखे हुए था और लोगो को बार बार गाइड लाइन की पालना की अपील भी करता जा रहा था।आलम यह था कि ज्योही पुलिस टीम आगे बढ़ती फिर से सोसिअल डिस्टेनिसिंग की धज्जियां लोग बराबर उड़ाते रहे।
पब्लिक में पुलिस की अपील भी बेअसर नजर आई।
पब्लिक में कोरोना का कोई खोफ नजर नही आया।ऐसा प्रतीत हुवा मानो कोरोना तो कभी का हवा हो चुका हो लेकिन सरकार ने उनपर जबरन पाबंदिया थोपी हुई हो।