अनूप मंडल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग

सकल जैन समाज अजमेर द्वारा आज पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन की अगुवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधान सभा, आई जी अजमेर पुलिस, अजमेर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर अनूप मंडल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। प्रवक्ता कमल गंगवाल व सह संयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि अनूप मंडल के असामाजिक तत्वों द्वारा जैन धर्म के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी व दुष्प्रचार की कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को सार्वजनिक रूप से दण्डित किये जाने की मांग की है। जैन समाज के प्रतिनिधि हेमंत जैन पांड्या व पारसचंद ललवानी ने बताया की अनूप मंडल की कथित गतिविधियों से सम्पूर्ण जैन समाज में गहरा आक्रोश है किन्तु कोरोना गाइडलाइन के चलते वे सभी एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं। गंगवाल व जैन ने बताया ज्ञापन देने के पूर्व शिष्टमंडल ने अनूप मंडल के विरोध में नारे लगाकर रोष का इज़हार किया और दोषी लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। भेजे ज्ञापन में निम्न तथ्यों का उल्लेख किया गया है : अनूप मंडल एक जैन विरोधी संगठन है जो राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अशिक्षित, गरीब व पिछड़ी जातियों के लोगों में जैन धर्म, जैन साधु-साध्वियों के खिलाफ दुष्प्रचार कर जहर घोलने का काम कर रहा है। ये लोग जैन धर्म के खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और गाँव में घुसकर जैन धर्म के विरूद्ध लोगों को उकसा रहे हैं। अनूप मंडल के इतिहास व साहित्य से पता चलता है कि ये लोग जैनों की आर्थिक सम्पन्नता से ईर्ष्या रखते है। अनोप मंडल ने कई स्थानों पर जैन धर्म के खिलाफ हिंसा भड़काने में मुख्य भूमिका निभाई हैं। राजस्थान के पाली, सिरोही, जालोर, बाडमेर इत्यादि जिलों में जैन समाज ने आर्थिक व सामाजिक सेवार्थ कार्यों से ग्रामवासियों का स्तर उठाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जैन समाज के प्रवासियों ने अपने क्षेत्र के जनता एवं गांव में जितनी मदद की है उसका भी नहीं भुलाया जा सकता हैं। वो अपनी मातृ-भक्ति व जन्म भूमि के प्रति अगाढ़ प्रेम रखते है और उसके विकास के लिये तत्पर रहते हैं ऐसे समाज के विरूद्ध अनोप मंडल के सदस्यों द्वारा व्हाट्सएप्प, सी.डी., साहित्य और सोशल मीडिया इत्यादि के द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस संगठन के कार्य ने जैन धर्म के लाखों अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ज्ञापन में अनुरोध किया कि इस अत्यंत गंभीर विषय की जांच करवाकर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की कृपा करावें। ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, हेमन्त जैन पांड्या, पारस चंद ललवानी, सम्पत कूमठ, पदमचंद खटोड़, शिखरचंद जैन, समाजसेवी अशोक छाजेड़, विकास चोपड़ा आदि मौजूद रहे।
प्रवक्ता
कमल गंगवाल
मो. 9829007484

error: Content is protected !!