नेहरू अस्पताल में यूरोलॉजी शिविर आरंभ

अजमेर। स्वामी हिरदाराम साहेब व सिद्धभाऊ की प्रेरणा और जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक नौ दिवसीय यूरोलॉजी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ गुरूवार सुबह जेएलएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग हुआ। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वी के माथुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा, डॉ. सुनील गोखरू सहित अन्य अतिथियों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच स्वामी हिरदाराम साहब की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया। शिविर के औपचारिक उद्घाटन के बाद ओपीडी में डॉ. रोहित अजमेरा और उनकी टीम ने मरीजों की जांच शुरू की। शाम तक शिविर में 91 पुरुष और 16 महिला मरीजों को भर्ती कर लिया गया, जिनकी सभी जांचें जेएलएन अस्पताल में नि:शुल्क कराई गई। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश बच्छानी ने बताया कि यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा और डॉ. सुनील गोखरू ने रोगियों की प्रारम्भिक जांच कर ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती कर लिया है, जिनके ऑपरेशन 24 से 28 दिसम्बर के बीच किये जायेंगे। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के निर्धन और जरूरतमंद रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। शिविर के दौरान सभी भर्ती रोगियों के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा और ऑपरेशन की व्यवस्था समिति की और से नि:शुल्क रखी गई है। शिविर में अमेरिका के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी भी रोगियों के ऑपरेशन करेंगे।
error: Content is protected !!