अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब केकडी द्वारा 11 पौधे लगाये गए

केकड़ी 5 जून(पवन राठी)
लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लायन डॉ बृजेश गुप्ता के नेत्रत्व में कनकावती अस्पताल के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पोधे लगाए गए।पर्यावरन सुधार कार्यक्रम के तहत संभागीय अध्यक्ष लायन एस एन न्याति ने कहा की कोरोना महामारी में वृक्षों के महत्व को ऑकसीजन की कमी रहते महसूस किया गया, उन्होंने सभी लायन साथियों को 1 पौधा लगाकर शिशु की तरह पालन व सिंचित करना चाहिए । वृक्षारोपन कार्यक्रम में मेंबर शिप चेयर पर्सन लायन दिनेश गर्ग, उपाध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी, उपाध्यक्ष लायन जगदीश फतेहपुरिया, लायन विनय पांड्या, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, जुनिया सरपंच किशन गोपाल सेन, समाजसेवी भगवान शर्मा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!