6 ने जीती कोरोना से जंग-कुल एक्टिव केस रहे 26
======================
कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमा
=======================
केकड़ी 5 जून(पवन राठी)केकड़ी शहर में भले ही कोरोना की चेन टूट चुकी हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में आये दिन संक्रमितों का पाया जाना यही दर्शाता प्रतीत हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र अब भी कोरोना नामक काल से मुक्त नही हो पाए है।
जिला अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 56 सैम्पलों की जांच में ग्रामीण क्षेत्रो से एक 38 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।
कोरोना से होने वाली मौतों के सिलसिला अब थम गया है। 6 रोगियों ने घरो में रहकर कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है। 2 रोगियों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। 3 रोगियों को रेमदिसिवर इंजेक्शन लगाए गए।कुल एक्टिव केसेस का ग्राफ भी गिरकर 26 तक जा पंहुचा है।
शनिवार को कुल 52 लोगो का कॉवेक्षिन टीकाकरण किया गया इनमे 29 पुरुष व 23 महिलाएं है। 45से 59 आयुवर्ग के 11 को पहला व 34 को दूसरा टीका लगाया गया।60 प्लस आयु वर्ग में 3 को पहला व 4 को दूसरा टीका लगाया गया।