अजमेर 05 जून 2021 ( ) विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑल रिलीफ सोसायटी द्वारा करीब 101 पौद्या रोपण किया गया व लोगो को भी पेड़ लगाने की अपील की गई।
यह जानकारी देते हुए ऑल रिलीफ सोसायटी के संरक्षक पार्षद नरेश सत्यवाना ने बताया प्रत्येक व्यक्ति को एक पौद्या जरूर लगाना चाहिये जिससे पर्यावरण साफ व स्वच्छ बन सके। विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षक हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी के चलते आज पर्यावरण दिवस पर आॅल रिलीफ सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा पौद्या रोपण कर उनके रख-रखाव करने का संकल्प लिया व सभी से एक पेड लगाने की अपील की गई।
इस दौरान रेणु मठोनिया, मुरारी अटारिया, गोपाल, कमल मठोनिया, अमित शर्मा, मनीष राजोरिया, आलोक गुप्ता, सोना धनवानी, वंदना व रवि भाटी आदि मौजूद रहे।