अनलॉक-2 गाइडलाइन में दुकानें खोलने के समय में परिवर्तन करने की मांग

सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक मिले व्यापार करने की अनुमति
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन ईमेल कर आगामी अनलॉक-2 गाइडलाइन में दुकानें खोलने के समय में परिवर्तन कर समय को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक करने की मांग की है। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि इससे पूर्व में भी इस विषय पर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया था जिस पर जिला कलेक्टर ने व्यापारियों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। आज भेजे गए ज्ञापन ईमेल में अध्यक्ष गुप्ता द्वारा स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि व्यापारी प्रशासन से टकराव नहीं चाहता है किन्तु अब व्यापारियों की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा दयनीय हो गई है कि यदि दुकानों को सुचारू रूप से नहीं खोला गया तो व्यापारियों के भूखे मरने की नौबत आ सकती है ऐसे में समय परिवर्तन नहीं होने से व्यापारी और प्रशासन में सीधे टकराव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान अनलॉक-1 गाइडलाइन के तहत सुबह 6 से 11 दुकानों के खुलने का जो समय है वह अर्थहीन व अव्यवहारिक है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर में भी काफी गिरावट आ चुकी है और अब व्यापारी वर्ग व आमजन भी कोरोना के खतरे से बचने के लिए काफी जागरूक हो गया है और अन्य राज्यों में भी दुकानों के खुलने का समय वर्तमान में 10 से 6 किया जा चुका है इसलिए अब राजस्थान में भी जिन जिलों में सरकार उचित समझती है वहां दुकानों को वर्किंग समय में व्यावहारिक रूप से खोला जाना नितांत जरूरी है। संरक्षक भगवान चंदीराम व महासचिव प्रवीण जैन ने भेजे ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के अनेक व्यापारिक संगठनों द्वारा भी दुकानों को सुबह 10 से सायं 5 के बीच खोलने की मांग भी लगातार की जा रही है जिससे भी यह सिद्ध होता है कि व्यापारी वर्ग आर्थिक व मानसिक दृष्टि से अत्यधिक टूट गया है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि व्यापारी कोरोना सम्मत व्यवहार का पूरी सख्ती से पालन करेगा और ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ के सिद्धांत से ही व्यापार करेगा इसलिए अनलॉक-2 को व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही जारी किया जाये। ज्ञापन ईमेल करने वालों में भगवान चंदीराम, किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विवेक जैन, गिरीश लालवानी, सुरेश चारभुजा, अशोक छाजेड़, राजकुमार गर्ग, जय गोयल,सम्पत कोठरी, दिलीप टोपीवाला, शैलेन्द्र अग्रवाल, राकेश डीडवानिया, बालेश गोहिल, पुष्पेंद्र पहाड़िया, राजीव जैन निराला, शैलेश गुप्ता आदि संयुक्त रूप से शामिल हैं।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!