होम क्वारंटाइन परिवारों को भोजन वितरण कार्यक्रम को विराम

अजमेर 8 जून 2021 / भारत विकास परिषद अजयमेरू, अजमेर द्वारा 51 दिन से चल रहे कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन परिवारों को भोजन वितरण कार्यक्रम को आज विराम दे समापन किया गया।
शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया की कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन परिवार को निशुल्क भोजन वितरण का यह कार्यक्रम 19 अप्रैल को साठ भोजन पैकट से प्रारम्भ किया गया था जो निरन्तर आज 8 जून को 51वे दिवस तक 33500 भोजन पैकेट वितरण के साथ समाप्त किया गया।
सरंक्षक सतीश बंसल ने बताया कि इन 51 दिनों में शहर के हर क्षेत्र के साथ ही नेहरू अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल आदर्श नगर,पंचशील आदि स्थानों पर लगभग 1800 से अधिक कोरोना मरीजो व उनके होम क्वार टाइन परिवारो को 33500 से अधिक भोजन पैकट का वितरण किया गया ।
भोजन थाली शुद्ध एवं सात्विक बना कर पोजोटिव मरीज व परिवार जनो तक उनके घर पहुचाये जा रहे थे । थाली मे फॉयल कर चार चपाती घी लगी , चावल, दाल, सब्जी, सलाद व अचार दिया जा रहा था। सभी तक गरम खाना पहुचे इस के लिए तीन स्थानों पर अनपूर्णा रसोई की स्थापना की गई पहली लोढा धर्मशाला पृथ्वीराज मार्ग,दूसरी भारत विकास परिषद मेन ट्रस्ट भवन पंचशील, तीसरी प्रगर्ति नगर कोटड़ा में कई गई ताकि परिवार जनों तक शीघ्र ओर गरम खाना पहुचे।
अध्यक्ष हनुमान श्रीया ने बताया की संस्था द्वारा कोरोना संक्रमित परिवार के अतिरिक्त सड़क किनारे रहने वाले खानाबदोश लोगो को भी तीन हजार भोजन पैकट का वितरण किया गया। साथ ही अजयमेरू शाखा द्वारा गौमाता की सेवा मे प्रतिदिन एक हजार चपाती भी गायो को,बीस किलो टोस्ट श्वानों को व नोसर से लेकर पुष्कर घाटी तक बन्दरो को फल व ताजा सब्जी अर्पण की जा रही थी। जिन परिवार मे शोक हुआ उन परिवारो को भी प्रथम तीन दिन व बारवीं पर परिवार कि मांग के अनुसार निशुल्क भोजन भी शाखा द्वारा उपलब्ध कराया गया । अजयमेरू शाखा द्वारा ऐसे जरूरत मंद परिवार जो बेरोजगार है व खाना बना सकते है उन्हें राशन सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।
शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टाक ने बताया कि जिस कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन परिवार को भोजन बनाने मे कठिनाई आ रही थी उन परिवारो ने शाखा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर भोजन के लिए कहा शाखा द्वारा उन परिवारो को सुबह व शाम को भोजन उपलब्ध कराया गया । कार्यकर्ताओं ने बिगड़े मौसम की परवाह नही करते हुए भी आंधी बरसात में भी पोजोटिव परिवारों तक भोजन बनाने का साहसिक कार्य किया गया।
इक्यावन दिन चले इस सेवा कार्य मे शहर के भामाशाहो ने भी बिना मांगे भरपूर सहयोग किया जिससे पंद्रह दिन के लिए शुरू किया गया यह सेवा कार्य इक्यावन दिन तक चलता रहा।भोजन पैकट के साथ साथ इम्यूनिटी बुस्टर दवाओं के किट समय समय पर सभी परिवार को उपलब्ध कराये गये ।सेवा कार्य मे हेमंत गुप्ता,अलका गुप्ता, रैलिश बंसल, मनोज मामनानी, रचना गोयल, हेमंत अग्रवाल, सुधीर गुप्ता,प्रतीक मंगल,लोकेश चौधरी, सचिन सोनी, रवि कांत शर्मा, राजेन्द्र, प्रशांत शर्मा, ललित शर्मा, भरत मेघवाल, राहुल जैन,संदीप दोषी, निखिल माथुर, ब्रिजेश माथुर,चितलेश बंसल, खगेश नारायण गौड़, अनुज माथुर, आजाद गर्ग, कान्हा राम वैष्णव, नरेश भाटिया, सुनील माहेश्वरी,अर्पित शर्मा, लोकेश अग्रवाल, कान्हा बसीटा आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।

अनुपम गोयल
शाखा सचिव
भारत विकास परिषद अजयमेरू
9214429399

error: Content is protected !!