भाजपा पार्षदों का विरोध प्रदर्शन 10 को पालिका के बाहर

केकडी 9 जून(पवन राठी)
राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर व तीन पाषर्दों को राजनीतिक दुर्भावना के कारण निलंबित करने के विरोध में गुरुवार को भाजपा पार्षद प्रदर्शन करेंगे। भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया कि महापौर व तीन पार्षदों के दुर्भावना पूर्वक राज्य सरकार द्वारा निलंबन के विरोध में भाजपा के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश भर में किये जा रहे आंदोलन के क्रम में अजमेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार 10 जून को प्रातः 11 बजे नगरपालिका के बाहर भाजपा के पार्षद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!