कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी-28 सेम्पल -3 पॉजिटिव-एक्टिव केस 9 मात्र

केकड़ी 9 जून (पवन राठी) बुधवार के दिन केकड़ी क्षेत्रवासियों के लिए काफी राहत भरा रहा।बुधवार को कोरोना से किसी की मौत नही हुई और एक्टिव केस केवल मात्र 9 रह जाना तो यही दर्शा रहा है।
बुधवार को 28 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 3 नए पॉजिटिव मिले इनमे से केकड़ी शहर में एक व दो ग्रामीण क्षेत्रो से है। दो रोगियों को रेमदिसिवर इंजेक्शन दिए गए। चार रोगियों ने घर मे ही रहकर कोरोना को शिकस्त दी।एक रोगी को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
बुधवार को 317 लोगो के कोविशेल्ड के टीके लगाए गए।271 के कोवेक्षिन के टीके लगाए गए।सभी 18 से 44 आयुवर्ग के थे।

error: Content is protected !!