आस्था की आड़ में ठगी

धन सो गुना करने के नाम पर लाखो की नगदी व सोने चांदी के जेवर हड़पे
जादू टोने दिखा लिया ग्रामीणों को झांसे में==

केकड़ी 11 जून (पवन राठी) जादू टोने दिखा कर कलश में रखा धन सो गुना होने का झांसा देकर ठगी करने के सनसनी खेज मामले में ग्राम मोलकिया निवासी जयसिंह व पप्पू गुर्जर सहित अन्य ने केकड़ी पुलिस थाने में 8 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में वताया गया है कि अगस्त 2020 में मेवदा के निकट रडिया के देवजी के मेले में रोपा जिला भीलवाड़ा हाल मदनपुरा निवासी दुर्गालाल धाकड़ सोहनपुरा निवासी रामलाल धाकड़ मदनपुरा निवासी खुशी राम धाकड़ नासिरदा निवासी दीपू सोनी व रतन सोनी ने मेले में आने वाले लोगो को चमत्कार के नाम पर जादू टोने दिखाए। इन लोगो ने शोभा राम धाकड़ को चमत्कारिक व्यक्तित्व बता कर आशीर्वाद लेने को प्रेरित किया। इस दौरान शोभा राम ने हवा में कपड़ा उछाल कर नोटो की गड्डियां बिखेरने जैसे अनेक करतब दिखाए और अनेक लोगो को अपने जाल में फंसा लिया।इसके बाद फंसे लोगों को धन सो गुना करने के लिए घर मे कलश स्थापना करवाने को कहा। शोभाराम ने अपने जाल में फंसे लोगों से कहा कि कलश 6 माह बाद खोला जाएगा। कलश में कम से कम 51000 रुपये नगद व एक तोला सोना या एक किलो चांदी रखनी होगी।
जालसाजों के बहकावे में आकर धन सो गुना करने के लालच में पप्पू गुर्जर ने 15 लाख रुपये नगद व 25 तोला सोने के जेवर रामपाली निवासी सांवर लाल खटाना ने 13 लाख नकद व30 तोला सोने के जेवर एवम सुरेश गुर्जर राकेश कुमार रतन गुर्जर गोपाल गुर्जर व सुखलाल ने अलग अलग समय पर 20 लाख नकद व 40 तोला सोने के जेवर कलशों में रख कर अपने अपने घरों में कलश स्थापित करवा लिए।
आरोपी गण कलशों की नित्य पूजा पाठ के दौरन कलशों में रखी नगदी व आभूषण पार कर लिए।गौर तलब है कि कलशों की पूजा पाठ के दौरान किसी भी परिजन को कलश के निकट नही जाने दिया जाता था। 6 माह बाद जब कलश खोले गए तो कलश पूरी तरह खाली मिले और ठगी का अहसास होने पर केकड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।केकड़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!