*अप्रैल , मई व् जून के बिजली के बिल माफ़ करे , बिजली की दरें कम करे व दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर प्रति माह 200 यूनिट बिजली फ्री दे गहलोत सरकार *
*यदि आगामी चुनावों में AAP की सरकार बनती है तो राजस्थान में प्रत्येक घर को प्रति माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी – कीर्ति पाठक *
आज दिनांक 14 – 6 – 21 को आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष
*कीर्ति पाठक * के नेतृत्व में बिजली के मुद्दे पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया |
सूचना केंद्र चौराहे से कलेक्टरेट तक के पैदल मार्च में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगा कर व् बिजली के बिल लहरा कर अपना रोष प्रदर्शित किया |
आप महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जब सरकार को श्री सीमेंट 2.70 रूपये प्रति यूनिट , सौर व् पवन ऊर्जा से 3.50 रूपये प्रति यूनिट व थर्मल प्लांट से लगभग इतनी ही दर से बिजली प्राप्त होती है तो सरकार घरेलू , व्यवसायिक व् उद्योग को 6 – 9 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया करवा कर मुनाफ़ा क्यों कमा रही है ?
उन्होंने सरकार को चेताया कि सरकार एक वेलफेयर स्टेट होती है जिस का कार्य जनता हिताय कार्य करना मात्र है न कि मुनाफा कमाना |
कीर्ति पाठक का कहना था कि सरकार एयर कंडीशन कमरों में बैठ कर जनता के लिए फैसले लेती है और धरातल की सच्चाई से नावाकिफ है , उन्होंने सरकार को अपने खर्चे कम करने की नसीहत देते हुए कहा कि जनसेवक व् जनप्रतिनिधि अपनी फ्री बिजली , पानी , सरकारी वाहन व् घर आदि को त्यागने की हिम्मत करें और उन पैसों से जनता के बिजली के बिल माफ़ करें |
दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब दिल्ली सरकार अन्य प्रदेशों से बिजली खरीद कर अपने प्रदेश की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे सकती है तो हर स्तोत्र ( कोयला , सौर , पवन , थर्मल ) से बिजली उत्पादन करने वाली राजस्थान सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती ?
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही बिजली बिल माफ़ करने का फैसला नहीं लिया तो प्रदेश की जनता सड़कों पर आ जाएगी और इस की समस्त ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी |
उन्होंने प्रदेश की जनता से वादा किया कि यदि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रति माह हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी |
अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने कहा कि यदि कोविड काल के बिजली के बिल माफ़ नहीं किये गए तो अजमेर में एक बड़ा आंदोलन जन्म लेगा |
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आफाक अली ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी अजमेर के समस्त वार्डों में इस आंदोलन को लेकर जायेगी और नागरिकों को राहत मिलने तक आंदोलनरत रहेगी |
आज के आंदोलन की सफलता का मुख्य श्रेय महिला शक्ति जिला उपाध्यक्ष विमला वर्मा , अजमेर दक्षिण उपाध्यक्ष हेमंत कुमार व कार्यकर्ता लता खोरवाल को जाता है जिन्होंने स्थानीय नागरिकों से मिलकर उन की परेशानी को जाना व् उस को दूर करने के लिए इस आंदोलन की नींव रखी |
कार्यक्रम को सफल बनाने में अजमेर संभाग के भीलवाड़ा सह प्रभारी देवांशु भट्टाचार्य , यूथ विंग जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह मझेवला , अजमेर जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह , कार्यकर्त्ता विनय चैनानी , राजेश कुमार सहित अन्य का योगदान रहा ।
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, अजमेर