महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण व परिंडो का वितरण
आॅनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कल ‘सिन्ध व हिन्द महाराजा दाहरसेन’
अजमेर 14 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उसी श्रृखला में इस 1309वां बलिदान वर्ष सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सात दिवसीय आयोजन 10 जून से 16 जून तक आॅनलाइन ज्ञानवर्धक व कला के क्षेत्रों से जोड़ते हुये विभिन्न देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में आज एक पेड दाहरसेन के नाम वृक्षारोपण किया गया। कार्यकर्ताओं की ओर से स्वामी हृदयाराम जी की प्रेरणा से विभिन्न आवासीय काॅलोनी में घरो पर पक्षियों के लिये परिण्डे बांधने के लिये वितरण कर जल व पक्षियों का दाना डालकर सेवा कार्य प्रारम्भ किये।
संयोजक विनीत लोहिया ने बताया कि एक वृक्ष महाराजा दाहरसेन के नाम में युवाओं ने बढ चढकर भाग लिया व इस पौधे को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया व कहा कि कोराना की महामारी में आॅक्सीजन की जो आवश्यकता पडी है वह सिर्फ वृक्ष से ही पूरी होती है। इस आयोजन में अजमेर, पूरे राज्य के साथ देश के प्रतिभागियों ने गीत गाकर वृक्षारोपण किया।
रणवीर सिंह कच्छावा ने बताया कि दाहरसेन स्मारक के आस पास क्षेत्र को हरा भरा करने के साथ साफ करने के लिये सफाई कार्य किया गया, समिति के महेश टेकचंदाणी ने बताया कि स्वामी हृदयाराम जी की प्रेरणा से हर वर्ष पक्षियों के लिये ऐसे सेवा कार्य किये जाते हैं परन्तु कोराना महामारी व लाॅकडाउन के कारण यह सेवा कार्य ऐसे अवसरों पर अधिक आवासीय काॅलोनियों में किया गया है।
कल का कार्यक्रम – आॅनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
15 जून सांय 5 बजे से आॅनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है, जिसका विषय ‘सिन्ध व हिन्द महाराजा दाहरसेन’ पर संगोष्ठी रखी गई है। संयोजक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि संगोष्ठी के आर्शीवचन महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा धाम, भीलवाडा, अध्यक्षता ओंकारसिंह लखावत, पूर्व सांसद, मुख्य अतिथि इन्दौर के सांसद शंकर लालवाणी एवं वक्ता रघुवीर सिंह सोढा, मानवाधिकार, पत्रकार अमेरीका राजा दाहर के साथ समारोह समिति के कवंल प्रकाश किशनानी रहेगें।
महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस 16 जून 2021 के अवसर पर महाराजा दरहरसेन के चित्र पर पुष्पांजलि व हिंगलाज माता पूजन- अपने अपने निवास पर आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक पूर्व उप-महापौर सम्पत सांखला व कवंलप्रकाश किशनानी रहेगें।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिवर्ष नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकारण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ, मदस विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
(मोहन तुलस्यिाणी)
समन्वयक,
मो 9413135031