अजमेर/ 15 जून, 2020 को गलवान घाटी (लद्दाख) में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को
आज माकड़ वाली रोड गुर्जरों के बाड़ा के पास पायलट यूथ बिग्रेड की ओर से बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम गुर्जर की अध्यक्षता में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद कर नमन किया गया ।
काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव ने कहा हमें शहीद हुए अपने वीर शहीदों पर गर्व है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि दी । परंतु दुख है बलिदान देने वाले हजारों वीर शहीदों के परिवारों को सरकार की ओर से कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता ।
धर्माराम गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जो राष्ट्रभक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उन्हें शहीदों के परिवार जनों पर विशेष ध्यान देना चाहिए । शहीदों के परिवार देश की धरोहर हैं ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान सचिव व पूर्व पार्षद तारा देवी यादव ,सचिव सुरेश कुमार लद्दद, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव ,प्रभु गुर्जर, अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस की निवर्तमान उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव ,राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अली अकबर घोसी , शोएब अख्तर,सोहेल खान, बदरुद्दीन कुरेशी ,शेख लतीफ ,राहुल प्रियंका गांधी बिग्रेड के अध्यक्ष पीयूष सुराना आदि सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व सभी ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र आपके इस अदम्य साहस, शौर्य, समर्पण एवं बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।
सौरभ यादव
निवर्तमान उपाध्यक्ष: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (एस.सी. विभाग)