नारायण सेवा संस्थान ने आयोजित किया निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर

जयपुर, 15 जून 2021: जयपुर शहर के दिव्यांगों के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और जयपुर आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में निवारू झोटवाड़ा में आज दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
संस्थान द्वारा 12 मार्च को जयपुर में दिव्यांग भाई-बहनों के लिए कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आज 12 व्यक्तियों के पैर, 4 व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ लगाए गए।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ऐसे दिव्यांग भाई-बहन जो किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण हाथ-पैर कट जाने के कारण अंग-विहीन हो गए हैं, ये दिव्यांग भाई अपने पैरों पर खड़े होकर अपने हाथों से किसी भी तरह का काम कर खुशी महसूस कर रहे हैं।
लॉकडाउन के बाद नारायण सेवा संस्थान ने अनाथ, गरीब, वृद्ध और वंचित लोगों को 29798 निशुल्क राशन किट, 94502 मास्क वितरण और एनएसएस कोरोना मेडिसिन किट वितरित कर रहा है।

error: Content is protected !!