बुजुर्ग व अशक्तजनो की सेवा करके दिलाया अपनेपन का अहसास

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की उपाध्यक्ष श्रीमती रूपल गौधा के संयोजन में हरीभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में स्थापित एवम जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों को टाटा पावर के श्री प्रशांत कुलश्रेष्ठ व श्री अनूप कुलश्रेष्ठ के सहयोग से सुबह के नाश्ते के पश्चात शाम का भोजन कराते हुवे उनकी कुशल क्षेम पूछी गई
समिति की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि स्वर्गीय श्री प्रकाशचंद जी कुलश्रेष्ठ की पुण्य स्मृति में श्री प्रशांत कुलश्रेष्ठ व श्री अनूप कुलश्रेष्ठ के सहयोग से सेवा दी गई
उपाध्यक्ष रूपल गौधा ने कुलश्रेष्ठ बंधुओ के द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि समिति द्वारा हर माह इन बुजुर्गों की सार संभाल करते हुए सेवा दी जाएगी

error: Content is protected !!