बिजली सम्बन्धीत जनसमस्याओं मे सुधार करवाने हेतु ज्ञापन

आज दिनांक 15 जून 2021 – अजमेर नगर निगम के पार्षदगण के एक षिष्टमण्डल ने विद्युत विभाग के श्रीमान् एस.ई महोदय व टाटा पाॅवर के सीईओ महोदय को बिल वृद्धि एवं नगर निगम अजमेर के वार्डो में बिजली सम्बन्धीत जनसमस्याओं मे सुधार करवाने हेतु ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द निवारण करने का आग्रह किया गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद नरेष सत्यावना ने बताया कि कोविड गाईडलाईन के तहत विगत दो माह में रिडिंग नहीं हो पाई और सबके औसत के बिल बनाकर भेजे जा रहे है। लेकिन औसत राषि के बिल जमा कराने के पश्चात् भी अधिक राषि के बिल आ रहे है। साथ ही औसत राषि किस माप दण्ड से लगाई? बिलो में लगाई गई राषि बहुत अधिक मालूम पडती है जिससे गरीबो की कमर टूट रही है, खाने को गरीबोे के पास व्यवस्था नहीं है और आप टाटा पावर लि. अनर्गल बिल लगाकर गरीबो व अन्य लोगो का शोषण कर रहे है। उचित जाॅंच करके समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करे, कम्पनी के कई जी.एस.एस खुले पड़े है जहाॅं किसी प्रकार का कोई कर्मचारी या चैकीदार या लाईनमैन नहीं है। इसमें कभी भी आवारा पषु, मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति चोरी की नियत या अन्य उद्देष्य से प्रवेष कर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना है। कुछ दिनो पूर्व जबलपुर का एक विडियो वायरल हुआ था, कही वैसी ही पूर्णावति अजमेर में ना हो जाये। अतः सभी जी.एस.एस. पर कर्मचारी नियुक्त किये जाये, टाटा पाॅवर नगर निगम की जगह पर कही भी ट्रान्सफार्मर या अन्य उपकरण बिना नगर निगम की अनुमति से बेषकिमती जमीन पर नहीं लगा सकती है और आप उन्हें बिना अनुमति के जो भी ट्रान्सफार्मर या उपकरण लगा रखे है उसकी नियमानुसार जाॅंच करवाकर अनुमति प्रदान करे, विद्युत तारो को छू रही पेड़ो की छगाई व्यवस्थित नहीं होती है और आपके कर्मचारी या ठेकेदार काट कर सड़क पर कचरा डाल जाते है जिससे नगर निगम के कर्मचारियों को परेषानी होती है अतः समय पर पेड़ो की छगाई आदि कार्य व्यवस्थित रूप से हो और छगाई करने के बाद बचे हुए अवषेषो का उचित निस्तारण किया जाये, रिहायषी एरियों में गलियों के अन्दर पोलो पर तारो का अधिक दबाव होने के कारण कई पोल गिरने की स्थिति में है जिससे पार्षद लोग आपको अवगत कराते रहते है उसका निस्तारण आप महिने दो महिने में भी नहीं करा पाते है ऐसा क्यों? इन पोलो के कारण कभी भी बड़ी जनहानी होने का खतरा बना रहता है। अगर कोई भी जनहानी होती है उसका जिम्मेदार टाटा पावर लि. होगा एवं वर्तमान में जहाॅं जिस क्षेत्र को पोल लैस कर दिया गया है वहाॅं अभी भी पोल बिना किसी कारण के खड़े है उन्हें हटाया जाये।
पार्षद श्याम प्रजापति ने बताया कि ज्ञापन पढ़ने पर उक्त अधिकारियों ने जल्द ही बिलो की पुनः जाॅंच करवाने व उक्त समस्याओं से जल्द ही जनता को राहत दिलवाने का आष्वासन दिया।
षिष्ठमण्डल में पार्षद नरेष सत्यावना, श्याम प्रजापति, हेमन्त सांखला, मनीष सेठी, मनीष चैरसिया, वसीम खान, गीता देवी व लक्ष्मी देवी उपस्थित रही।

(नरेष सत्यावना)
मो. 7023305967

error: Content is protected !!