लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष,विष्णुप्रकाश पारीक सचिव व दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 के लिए कार्यकारिणी की घोषणा
——————————————
वर्ष 2001 में स्थापित पीडित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब अजमेर आस्था की लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 की कार्यकारिणी की घोषणा नॉमिनेशन कमेटी चेयरमेन क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने वर्चुअल साधारण सभा की बैठक में की आगामी एक जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे लायनेस्टीक वर्ष जिसमे लायन निलेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव व लायन दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए इसी प्रकार निवर्तमान अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, उपाध्यक्ष के पद पर क्रमश लायन घेवरचंद नाहर,अनिल छाजेड़,रूपेश राठी सह सचिव हेमंत गट्टी सहकोषाध्यक्ष विनय लोढ़ा चुने गए ।
टेमर का कार्य लायन अर्पित जैन व टेल ट्विस्टर का कार्य लायन प्रकाश कांठेड़ देखेंगे
क्लब के सभी निर्णयों के लिए निदेशक एक वर्ष लायन सुषमा अग्रवाल, प्रियंका विजयवर्गीय, सुनीता वर्मा,विनीता अग्रवाल,कमल बाफना व अनिल चौरड़िया होंगे इसी प्रकार दो वर्ष के निदेशक लायन आशा राठी,संजय जैन,शशि जैन,सीमा नाहर,अंजना शर्मा,प्रियंका गोयल,रोहित अग्रवाल व शिवप्रसाद सोनी चुने गए इसी प्रकार क्लब एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य लायन शशिकांत वर्मा, क्लब सर्विस चेयरमेन लायन मुकेश कर्णावटवव राकेश पालीवाल
एल सी आई एफ कॉर्डिनेटर लायन आर पी अग्रवाल व जन संपर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी होंगे
मेम्बरशिप चेयरमैन लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय जी एल टी कॉर्डिनेटर लायन पदमचंद जैन, जी एम टी कॉर्डिनेटर लायन लोकेश अग्रवाल व सुभाष घोषाल होंगे जी एस टी कॉर्डिनेटर लायन सुरेंद्र मेहता,सुरेंद्र सुराणा स्वच्छ भारत अभियान लायन मधु पाटनी लीडरशिप चेयरमेन लायन महेंद्र जैन
शिक्षा विभाग लायन स्नेहलता शर्मा पर्यावरण विभाग लायन संपतसिंह जैन संभालेंगे
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता

error: Content is protected !!