आज दिनांक 16.06.2021 को श्री विवेक रावत ने अजमेर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेशचंद जेवलिया से इस पद पर कार्य ग्रहण किया | श्री विवेक रावत भारतीय रेल यातायात सेवा के 2005 बैच के अधिकारी है।
श्री विवेक रावत ने भारतीय रेलवे में अपने उल्लेखनीय योगदान की शुरूआत वर्ष 2008 में वाणिज्य विभाग में सहायक वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर से की। इन्होने भिलाई में क्षेत्रीय प्रबंधक, जयपुर मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में उपमहाप्रबंधक (लॉ) तथा वरिष्ठ परिवहन प्रबंधक के पद पर कार्य किया । अजमेर मंडल पर भी श्री विवेक रावत ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तथा मंडल वाणिज्य प्रबधंक के पद पर कार्य किया है | श्री विवेक रावत उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से उपमहाप्रबंधक (लॉ) के पद से स्थान्तरित होकर अजमेर मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पद पर पदस्थापित हुए है। मुख्य जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर