आप नागरिकों के हित की बात उठाने में हमेशा अग्रणी रहेगी – कीर्ति पाठक

कोरोना काल के बिजली बिल की माफ़ी , बिजली की दरें कम करने व प्रदेश में प्रति माह 200 यूनिट बिजली फ़्री देने की माँग को ले कर आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा आज दिनांक 17-6-21 को *आप चली बाज़ार * अभियान लॉंच किया गया।
उक्त अभियान में अजमेर के हर बाज़ार की हर दुकान से *माँग पोस्टकार्ड* पर हस्ताक्षर लिए गए।

इस अभियान का शुभारम्भ आम आदमी पार्टी महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक द्वारा दोपहर दो बजे मदार गेट बाज़ार से किया गया।
अभियान का शुभारम्भ करते हुए कीर्ति पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं की हर व्यापारी से व्यक्तिश: मिल कर उन की समस्या जानने पर बल देने को कहा। उन का कहना था कि कोविड काल में लॉकडाउन द्वारा उत्पन्न आर्थिक संकट से हर व्यापारी जूझ रहा है और क्यूँकि हम एक संवेदनशील पार्टी हैं सो हमें हर व्यापारी की बात सुनकर उसे सरकार तक पहुँचाने का माध्यम बनना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें हर नागरिक तक ये बात पहुँचानी है कि यदि आप राजस्थान में सत्तारूढ़ होती है तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज़ पर हर घर को प्रति माह 200 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगी।
ज़िला अध्यक्ष मीना त्यागी ने दो टीमों का गठन करते हुए मदार गेट अभियान की बागडोर उन्हें सौंपी।
आज की दो टीम के अभियान प्रमुख अजमेर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष हेमंत कुमार व कार्यकर्ता लता ख़ोरवाल थे।
आज के अभियान में राजवीर सिंह , आफ़ाक अली , विमला वर्मा , प्रीतम कुमार , दीपक कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा।
आज अभियान के दौरान काफ़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कल दिनांक 18-6-21 को उक्त अभियान पुनः मदार गेट व नला बाज़ार में किया जाएगा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!