राज्यस्तरीय आनलाइन ई-सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में भाषा व संगीत का ज्ञान-वाधवाणी

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घरों पर रहकर ही सीखेगें योग
19 जून 2021-भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान की ओर से कोरानाकाल में विद्यार्थियों के लिये चल रहे राज्यस्तरीय आॅनलाइन सिन्धी ई-बाल संस्कार शिविरों के विद्यार्थियों को अलग अलग दस सत्रों में भाषा ज्ञान के साथ संगीत का भी ज्ञान करवाया जा रहा है यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने देते हुये कहा कि यह पहला अवसर है कि बिना एकत्रित हुये घरों पर रहकर ही शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदेश के भाषा,साहित्य मंत्री व कार्यक्रम संयोजक डाॅ. प्रदीप गेहाणी (जोधपुर) ने बताया विद्यार्थियों के लिये तैयार किये गये समूहों में भाषा ज्ञान के अलग अलग सत्रों में सिन्धी शिक्षकों की टोली पढाने वाले विषयों की जानकारी करवा रही है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षकों की ओर अलग से विद्यार्थियों को घरांे पर रहकर ही योग शिक्षण के साथ योग करवाया जायेगा। योग शिक्षक जिज्ञासा समाधान भी करेगें।
महिला सह-संयोजक शोभा बसंताणी छा़त्राओं के लिए रूचिकर सत्रों में मेंहदी, एबेकस, ब्यूटी कोर्स, सिन्धी व्यंजनों के साथ ढोल बजाने की जानकारी दी जा रही है। वंदना वजीराणी व मजूं लालवाणी की ओर से छा़त्राओं को राष्ट्रीय सेविका समिति के माध्यम से होने वाली गतिविधियों व आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं। कुमारी मुस्कान कोटवाणी ने सिन्धी भजनों में शास्त्रीय विधा व राजकुमार दादवाणी ने छात्रों को ढोलक व मंचीय कार्यक्रम का शिक्षण ज्ञान करवाया जा रहा है।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने बताया कि पीडीएफ किताब में प्रार्थना, खेलकूद की जानकारी, सिन्धी गीत, लोक गीत-नृत्य, नाटक, कविता, भजन व देश भक्ति के प्रेरणा प्रसंग जोडे गये है।
शिविरों में राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,संरक्षक सुरेश कटारिया,नवल किशोर गुरनाणी (जयपुर) गिरधारी ज्ञानाणी (खैरथल) मूलचंद बसताणी,दीपेश सामनाणी (जयपुर) राधाकिशन शिवलाणी (पाली) जय चंचलाणी (कोटा) घनश्याम हरवाणी (श्रीगंगानगर) सुरेश केसवाणी (बीकानेर) घनश्याम मंघनाणी (हनुमानगढ) प्रकाश चन्द,राजा संगताणी (बालोतरा)घनश्याम ठारवाणी भगत, महेश टेकचंदाणी, मोहन कोटवाणी (अजमेर) वीरूमल पुरसवाणी,प्रकाश फुलवाणी, नरेश टहिल्याणी सहित वरिष्ठ शिक्षक ज्ञानवर्धक जानकारी दे रहे हैं।

(ईश्वर मोरवाणी)
प्रदेश महामंत्री,
मो.09414349864

error: Content is protected !!