भारतीय जैन मिलन द्वारा सवा लाख णमोकार महामन्त्र का सामूहिक जाप

अजमेर 19 जुन 2021 – कोविड-19 से होने वाली दिवंगत आत्माओं के लिए भारतीय जैन मिलन संस्था के द्वारा श्रुत पंचमी के दिन क्षेत्र संख्या 19 राजस्थान से सवा लाख सामूहिक णमोकार मंत्र का जाप किया गया।
क्षेत्र के अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सुरेश जैन ऋतुराज के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में जैन मिलन की सभी शाखाओं के द्वारा लगभग 1.30 करोड़ सामूहिक णमोकार मंत्र का जाप किया गया है जिससे दिवंगत आत्माओं को शांति मिले एवं उनके परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो । क्षेत्रीय मंत्री मदनलाल बाफना के अनुसार पूरे राष्ट्रीय कार्यक्रम में महिला वीरांगनाओं का सहयोग प्रशंसनीय रहा।

प्रकाश जैन
मो. 9829332777

error: Content is protected !!