केकड़ी 20 जून, (पवन राठी)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा 21 जून सोमवार को प्रातः 6:30 से 7:30 योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा योग शिविर प्रभारी दशरथ साहू ने बताया कि सोमवार को प्रातःसापुनदा रोड स्थित पटेल स्कूल में प्रातः 6:30 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,शिविर में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योगाचार्य योगाभ्यास करवाएंगे, इसका उद्देश्य यही है कि सभी नागरिक स्वस्थ रहें, योग शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थी अपने बिछाने की चादर साथ लेकर आएंगे शिविर की तैयारियों में मंडल महामंत्री कमल सांखला, दिनेश वैष्णव, प्रधान सेनी, तिलोक मेवाड़ा,मोनू वैष्णव,हेमराज सैनी, सहित कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं सभी से निवेदन है कि कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए ही इसमें भाग ले सकेंगे।