प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा ग्रामीण व्यक्तियों को सेवा देते दो माह हुवे पूर्ण
——————————————-
श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा विगत दो माह से अजमेर के स्लम एरिया के अलावा पुष्कर क्षेत्र के छोटे छोटे गाँव ढाणियों व डैरो में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे असहाय,विधवा महिलाओं,
एकल जीवन की जिंदगी जी रहे व्यक्तियों, साधुओं को,बेरोजगारी के प्रकोप से ग्रसित ग्रामवासियों को सेवा देने की कड़ी में आज पुष्कर मेला ग्राउंड की नट बस्ती व ग्राम डुंगरिया के पास डैरो में रहने वाले दो सौ व्यतियो को भोजन की सेवा में सहयोग देते हुए समिति के अध्यक्ष नवकार कॉलोनी निवासी जी एम जैन ने कहा कि खिलाकर खाना ही हमारी संस्कृति है उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा अभी टला नही है इस कारण लोक डाउन के हालात बरकरार है इस कारण आमजन को रोजगार के अवसर कम मिल पा रहे है और वे सरकार के अलावा सामाजिक संस्थाओं की ओर सहायता के लिए देख रहे है ऐसे में हम उनकी छोटी मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति यथासंभव कर सकते है
मंत्री इंदरचंद पोखरना व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि आज की भोजन सेवा सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव भट्ट व शिक्षिका रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में इन ग्रामीणजनों को वितरित की गई जिसे पाकर सभी लाभार्थी परिवार दिल से दुआएं दे रहे है
समिति के जन सम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर ग्रामीण बच्चो को बिस्किट व टॉफिज का वितरण भी किया जा रहा हैं जिसे पाकर सभी बच्चे खुश नजर आते है समाजसेवियों,भामाशाहो व समिति सदस्य के सहयोग से इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा