भौतिक और वर्जुअल माध्यम से किया योगाभ्यास

योग दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन
ब्यावर, 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को शहर के राधाकुंज गार्डन में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें डायनामिक योगा एकेडमी की योग प्रशिक्षिका बलजीत कौर ने महिलाओं को योग का अभ्यास करवाया। भौतिक रूप से उपस्थित 12 महिलाओं ने सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ योग और प्राणायाम का अभ्यास किया। कई महिलाओं ने वर्चुअल तकनीक के माध्यम से घर बैठे योग किया। योग ट्रेनर बलजीत कौर ने कहा कि योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। रोग निवारण और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए योग के लाभ सर्वविदित हैं। वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में घोषणा के बाद वर्ष 2015 से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी सार्वजनिक आयोजन के बजाय डिजिटल, वर्जुअल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के जरिए ही मनाया जाएगा। इस साल सरकार ने योग दिवस के लिए विशेष थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ की घोषणा की है।
Attachments area

error: Content is protected !!