अजमेर / अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष व पूर्व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती तारा देवी यादव के अनुसार नागफनी, लक्ष्मी मोहल्ला, गली नंबर 4,अजमेर के नागरिकों लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ रहा था 2 वर्ष पूर्व ही यहां के नागरिकों ने इंदल गोदाम स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर मटके आदि फोड़ कर भाभी आंदोलन किया था वह शिव प्रताप सिंह यादव ने एक ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि अगर शीघ्र ही पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा इसके तहत उन्होंने करीब 6 जगह की पाइपलाइन हेतु मांग की थी उसमें से गली नंबर 1 बाबूगढ़ की पाइप लाइन वहां पूर्व मंजूर हो गई थी वह वह मौके पर डाल दी गई इसी प्रकार गली नंबर 4 के लिए बाबूगढ़ पानी की टंकी से अलग एक लाइन डालने हेतु प्रस्ताव दिया था जिसका एस्टीमेट 17 लाख 88 हजार वह अजमेर से मंजूर हो कर जयपुर गया मैं दो बार तकनीकी खामियों की वजह से वापस आ गया इस बारे में श्री प्रताप सिंह यादव उपाध्यक्ष अजमेर से जिला कांग्रेस कमेटी वार्ड अध्यक्ष रहे स्वर्गीय नोरत बंजारा के साथ जाकर माननीय जलदाय मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से मिले वह उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराया डॉक्टर बी डी कल्ला ने उसी समय चीफ इंजीनियर को फोन करके इस समस्या के निदान हेतु आदेशित किया जो अब स्वीकृत होकर आ गई है विभागीय अधिकारियों से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में टेंडर आगे की प्रक्रिया पूरी कर अति शीघ्र मौके पर पाइपलाइन डलवा दी जाएगी शिव प्रताप सिंह यादव ने कहा कि मुझे नागरिकों को सूचना देते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि दो साल की मेहनत के बाद श्री बीड़ी कल्ला, जलदाय मंत्री ने मेरे निवेदन पर इस लाइन की स्वीकृति प्रदान कर दी है व अधिकारियों को यह कार्य करने के निर्देश दे दिये है ,खुसी की बात है कि अब लक्ष्मी मोहल्ला,गली नंबर 4 की पानी की समस्या का स्थाई निदान हो जाएगा ।
भाई दौलत नावरिया का भी इस कार्य में सराहनीय सहयोग रहा उन्होंने अधिकारियों व मेरे साथ जाकर सकड़ी गलियों में जिसमें आवागमन में भारी परेशानी होती है मैं मौके पर ले जाकर एस्टीमेट बनवाया,लेकिन बडा दुःख व वेदना हो रही है किजब यह कार्य स्वीकृत हुआ तो वार्ड अध्यक्ष भाई नोरत बंजारा अब हमारे मध्य नही है ।
प्रताप यादव ने जीमेल के जरिए मोबाईल पर वार्ता कर डॉ बीड़ी कल्ला जलदाय मंत्री का हार्दिक धन्यवाद व दिल से आभार व्यक्त किया ।
इसी के साथ दरगाह बाईपास रोड ,मुनि महाराज कॉलोनी एवं कृष्णा कॉलोनी की पाइप लाइन शीघ्र स्वीकृत करने हेतु निवेदन किया ।
उन्होंने जानकारी कर कहा कि कृष्णा कॉलोनी की पाइप लाइन स्वीकृत हो गई हैं व शेष पाइप लाइन भी शीघ्र स्वीकृत कर दी जाएंगी ।