परमात्मा के आशीर्वाद से बना भोजन है सम्मान सहित ग्रहण करे-श्रीमती पुष्पा लहरसिंह संचेती

श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा पुष्कर के डैरो में रहने वाले सौ परिवारों को भोजन सेवा दी
——————————————
श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा असहाय,
वृद्धजनों एवम ऐसे बेरोजगार व्यक्तियों व उनके परिजन को प्रतिदिन भोजन सेवा उपलब्ध कराई जा रही हैं जिनको दोनो समय का भोजन की सुविधा मिलने में कठिनाई हो रही हैं इसी कड़ी में आज की भोजन व्यवस्था में भीलवाड़ा निवासी श्रीमती पुष्पा जी लहर सिंह जी संचेती ने सहयोग देते हुवे कहा कि यह परमात्मा के आशीर्वाद से बना भोजन है सम्मान सहित ग्रहण करे । उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद व असहायों को भोजन की सेवा दिलवाकर आत्म संतुष्टि का अनुभव हुआ है
मंत्री इंदरचंद पोखरणा व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि समिति द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं की देखरेख से भोजन का न केवल निर्माण करवाया जा रहा हैं वरन इन्ही के संयोजन में भोजन स्लम एरिया व ग्रामीण स्थानों पर रहने वाले जरूरतमन्दों को प्रदान कराया जा रहा हैं इसी कड़ी में आज पुष्कर के पास बसे कालबेलियो के डेरो में भोजन भारतीय जनता मजदूर संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश परिहार अजय कुमार व राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी गोविंद देव जी लखवानी गहलोत एंटरप्राइजेज के मालिक राधेश्याम गहलोत सुखदेव भट्ट की मौजूदगी में वितरित किया गया
अध्यक्ष जी एम जैन व जनसंपर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी श्री लहर सिंह जी संग श्रीमती पुष्पलता जी संचेती के सेवा भाव के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि श्रीमती खुशबू व श्री महक संचेती की वैवाहिक वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर यह सेवा दी
पदमचंद जैन
संयोजक

error: Content is protected !!