यह एक ऐसी सेवा है जिसमे सहयोग कर हमारा हृदय आनंदित है-श्रीमती कमला देवी जैन

श्री प्राज्ञ सेवा समिति ने पुष्कर के पास स्थापित डैरो में एक सौ पांच परिवारों को भोजन सेवा दी
——————————————–
श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा विगत दो माह से अधिक समय से अजमेर शहर की कच्ची बस्तियों के अलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले बेरोजगार,असहाय,वृद्धजनों, एकाकी जीवन जीने वाले व्यक्तियों,साधुओं आदि के लिए नियमित शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा चलाई जा रही हैं इस कड़ी में आज तीर्थराज पुष्कर के पास बसे डैरो में रहने वाले एक सौ पांच परिवारों को भोजन की सेवा में सहयोग देते हुए समाजसेवी श्रीमती कमलादेवी मोहनलाल जैन खटोड़ ने कहा कि यह एक ऐसी सेवा है जिसमे सहयोग कर हमारा हृदय आनंदित है क्योंकि अल सुबह ऐसे जरूरतमंद परिवार के बुजुर्गों व असहाय व्यक्तियों के मुख से सेवाएं पाकर जो दुआएं निकलती है वह हमे संतुष्टि का आभास कराती हैं
समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरना व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि पुष्कर के सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज के संपादक श्री सुखदेव भट्ट की देखरेख में भोजन का निर्माण करवाकर डैरो में रहने वाले परिवारों को सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुवे क्रमबद्ध तरीके से भोजन की सेवा दी गई ।
अध्यक्ष जी एम जैन ने सेवा सहयोगी खटोड़ परिवार के सेवा सहयोग की प्रसंशा करते हुए अजमेर के अन्य समाजसेवियों भामाशाहो से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस सेवा में सहयोग करना चाहता हो तो वो कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन मंत्री इंदर चंद पोखरणा अथवा जन सम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी से संपर्क कर सकता हैं
पदमचंद जैन
संयोजक

error: Content is protected !!