श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर ने किया एक सौ पच्चीस परिवारों को लाभान्वित

शुद्ध एवम सात्विक भोजन की व्यवस्था से असहाय व जरूरतमंद ग्रामवासियों को लाभान्वित करना पुण्य का कार्य-श्रीमती मैना देवी रिखब चंद जैन

श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा नागरिक सुरक्षा हेतु लगाए गए द्वितीय लोक डाउन के दिन से ही अजमेर ही नही वरन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अशक्तजनो,बेरोजगार व्यक्तियों व अन्य जरूरतमन्दों को खाद्यसामग्री के साथ स्वयं द्वारा निर्मित भोजन की सेवा दी जा रही हैं इसी कड़ी में आज पुष्कर के पास बसे डैरो में रहने वाले व अपनी आजीविका खोकर बेरोजगार व्यक्तियों को भोजन की व्यवस्था में सहयोग करते हुए चेन्नई निवासी श्रीमती मैना देवी रिखबचंद जैन खटोड़ ने कहा कि असहाय व ऐसे ग्रामीण जो इस गर्म मौसम में डैरो में अपने परिवार के साथ रहकर जीवन व्यतीत कर रहे है कि सेवा करके लाभान्वित करना पुण्य का कार्य है साथ ही ऐसे असहाय व्यक्तियों की सेवा करके हम अपने लिए पुण्य का संचय कर सकते है
मंत्री इंदरचंद पोखरना व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि समय समय पर अजमेर के स्लम एरिया में फ़ूड पेकिट्स के वितरण के अलावा प्रतिदिन पुष्कर ग्राम डुंगरिया कड़ेल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में सामाजिक कार्यकर्ताओं की देखरेख में भोजन का निर्माण करके जहाँ आवश्यकता महसूस की जाती हैं वहां ले जाकर सोशियल डिस्टेंसिंग के हिसाब से भोजन का वितरण किया जा रहा हैं
समिति के अध्यक्ष जी एम जैन एवम जन सम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने आज की भोजन सेवा सहयोगी चेन्नई निवासी श्रीमती मैंना देवी रिखबचंद जैन खटोड़ जिनकी आज वैवाहिक वर्षगाँठ भी है के लिए आभार एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि प्रतिदिन चल रही भोजन सेवा में समिति सदस्यो के अलावा समाजसेवी व भामाशाहो का इस सेवा में लगातार सहयोग मिल रहा हैं जिसे आगे भी जारी रखकर अन्य जरूरतमन्दों को राहत प्रदान कराई जाएगी
पदमचंद जैन
संयोजक

error: Content is protected !!