पार्षद दल ने जिलाधीश को पानी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

आज दिनांक 28 जून 2021 को नगर निगम अजमेर के पार्षद दल ने जिलाधीश महोदय प्रकाश राजपुरोहित को पानी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया व नियमित पानी सप्लाई की मांग की गई

ज़िलाधीश द्वारा PHED के अधीक्षण अभियंता को भी बुला लिया गया,जहां विस्तृत चर्चा में निर्णय हुआ कि जल समस्या समाधान हेतु जलदाय विभाग द्वारा WhatsApp ग्रूप बना कर
जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जायेगा एवं उनके द्वारा उस पर कोई भी समस्या विभाग से जुड़ी होगी का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहा कि बीसलपुर द्वारा पर्याप्त पानी अजमेर को दिया जा रहा है उसके बावजूद उसकी सप्लाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है हाड़ा ने कहा कि कई जगह 72 घंटे में भी पानी नहीं आ रहा है जबकि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 24 घंटे पानी सप्लाई की व्यवस्था होनी चाहिए

उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि अजमेर शहर में व्याप्त जल आपूर्ति की अव्यवस्था सुचारु रूप से करने की माँग की एवं दोषी कर्मचारियों को हटाने की माँग करते हुए चेतावनी दी कि 72 घंटे में व्यवस्था को ठीक नही किया तो सांसद एवं विधायकों के नेतृत्व में जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी !!

पार्षद रमेश सोनी ने कहा कि
पेयजल की सप्लाई उचित प्रकार से नहीं की गई तो पार्षदों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित दे जल्द उचित प्रकार से सप्लाई की व्यवस्था करने की बात कही

ज्ञापन देने वालों में पार्षद रमेश सोनी, मनोज मामानानी,राजेंद्र राठौड़ ,नलिनी राजेश शर्मा,विनोद कुमार, हेमलता बंसल, प्रतिभा पाराशर,अतीश माथुर अरविंद पाराशर,गंगाराम सैनी, के.के त्रिपाठी, अशोक मुद्गल, श्रवण कुमार, रूबी जैन आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!