लायंस क्लब अजमेर आस्था व श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा ग्राम गोविंदगढ़ के स्लम एरिया में सेवा से सौ परिवार लाभान्वित
———————————————
लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा असहायों,बेरोजगारों,बुजुर्गों, एवम अन्य जरूरतमंद ग्रामवासियों के लिए चलाई जा रही निशुल्क भोजन सेवा की कड़ी में आज की भोजन गोविंदगढ़ रोड़ पर रोजगार की तलाश में अस्थाई रूप से बनाये गए आशियाने (झुग्गी झोपड़ी) में अपने परिवार के साथ रहने वाले एवम अन्य जरूरतमंद सौ परिवारों को भोजन की सेवा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन मधु अतुल पाटनी एवम कार्यक्रम को दिशा प्रदान करने वाले पदमचंद जैन खटोड़ के सहयोग से दिलवाते हुए श्री प्राज्ञ सेवा समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरणा ने कहा कि सामाजिक संस्थाए जरूरतमंद इस संकट की घड़ी में जब बेरोजगारी से आमजन परेशान है ऐसे परिवारों को भोजन की सेवा देने को त्तपर हैं जिससे उन्हें समय पर भोजन उपलब्ध हो सके
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के संयोजन में एवम सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज़ के सम्पादक श्री सुखदेव भट्ट की देखरेख में पुष्कर में भोजन बनवाया जा रहा हैं जिसे अलग अलग स्थान पर जाकर ऐसे ग्रामीणों को भेंट किया जा रहा हैं जिन्हें इस सुविधा की अधिक आवश्यकता है
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सेवा में सहयोगी क्लब सदस्यो,समिति सदस्यो समाजसेवियों,भामाशाहो के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुए बताया कि इस सेवा को अभी आगे भी जारी रखकर ऐसे परिवारों को राहत प्रदान करवाई जाएगी
पदमचंद जैन
संयोजक