लायंस क्लब अजमेर आस्था का पौधे रोपने का कार्य प्रारम्भ

सावन व भादवा मास में सघन वृक्षारोपण कर अजमेर जिले को हराभरा करवाने के प्रयास जारी रखेंगे
——————————————-
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन सोजतिया के सहयोग से आज फाई सागर रोड़ स्थित करणी विहार कॉलोनी में सघन पौधारोपण किया गया जिनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड पहनाकर सुरक्षा सुनिश्चित की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में क्लब द्वारा पौधे रोपे गए जो अब बढ़कर ऊँचाई को छू रहे है इसी कड़ी में क्लब द्वारा आगामी दो माह तक अजमेर ही नही वरन ग्रामीण क्षेत्रो में सघन वृक्षारोपण कर अजमेर को हरा भरा करवाने के कार्य मे सहयोग किया जाएगा
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी, लायन आर पी अग्रवाल, लायन महेंद्र जैन सोजतिया,श्री विजय मेहरा व मुकेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष

error: Content is protected !!