आनंद गोपाल गौशाला की तीन सौ गऊमाताओं को एक ट्रोली हराचारा अर्पित किया गया
—————————————–
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जीवदया के अंतर्गत प्रतिदिन अजमेर की विभिन्न गऊशालाओं में हराचारा व कबूतर शालाओं में मूक पक्षियों के लिए चुग्गा की सेवा दी जा रही हैं सेवा की इस कड़ी में आज नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की अशक्त गऊमाताओं को एक ट्रोली हराचारा अर्पित करवाते हुए क्लब के संस्थापक सदस्य एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल ने कहा कि वो हाथ सदा पवित्र होते है जो प्रार्थना से ज्यादा सेवा के लिए उठते है उनका कहना रहा कि हमे जीवो की रक्षा करना चाहिए जिससे उनकी दुआएं हमारे साथ चल सके
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिदिन गऊशाला में हराचारा व गुड़ एवम कबूतर शालाओं में चुग्गा क्लब सदस्यो,समाजसेवियों एवम भामाशाहो के चुग्गा डलवाया जा रहा हैं आज की सेवा में सहयोग जीवदया प्रेमी श्री विजय मेहरा ने अपने सुपुत्र अंकुर मेहरा के जन्म दिन पर किया
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, लायन अतुल पाटनी, लायन आर पी अग्रवाल,श्री विजय मेहरा श्री मुकेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष