ब्यावर। दिल्ली में रविवार रात्रि चलती बस में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध मे गुरुवार शाम को युवा सड़कों पर उतर आए। अखिल भारतीय जैन विद्यार्थी परिषद एवं कृष्णा फ्रेण्डस गु्रप के तत्वावधान में युवक-युवतियों ने जमकर रोष जताया। इसके बाद चांगगेट से कैंडल मार्च शुरू हुआ। जो पाली बाजार, लोहारान चौपड होते हुए एकता सर्किल पहुँचा। यहां पर संगठन के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने पीडित छात्रा के स्वस्थ की कामना की और दो मिनट का मौन रखकर खेद जताया। इसके बाद कैंडल को भारत माता की प्रतिमा के समक्ष रखकर रैली पुन: चांगगेट पर आकर समाप्त हुई। रैली में युवतियां दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को फांसी देने के मांग करते हुए अपराधों पर लगाम लगाने जैसे स्लॉगन पट्टी का साथ लेकर चल रही थी। मार्च में परिषद अध्यक्ष मोहित कांठेड़, सुमित सारस्वत, मनीष गोयल, मनीष जांगडा, सौरभ बाबेल, श्रेयांश कांकरिया, बद्री सामरिया, राहुल सांखला, पार्षद प्रीति शर्मा, शिखा बंसल, सेफाली जैन, प्रशंसा सोलंकी, नलिन डाणी, वर्षा पंवार, इति गर्ग, एनीमा और दीयल सहित अनेक मौजूद थे।
-अमित सारस्वत
