अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव राज्यसभा सांसद के सी वेणु गोपाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचार विभाग की चेयरपर्सन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरजा व्यास के निर्देशानुसार एआईसीसी द्वारा विभिन्न राज्यों में बढ़ती महंगाई, ,खाद्यान्न के आसमान छूते दाम ,पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि की विरोध के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और संगोष्ठी लगातार आयोजित की जा रही है
आमजन आज त्रस्त है और पूर्वोत्तर में जो कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो आमजन को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न तरह की सब्सिडी देकर महंगाई पर लगाम तथा रोक लगाई जाने की दिशा में इच्छा शक्ति देखने को मिलती थी
इसी संदर्भ में आज 20 जुलाई को भीलवाड़ा के कुंभा सर्किल स्थित भीलवाड़ा ऑटोमोबाइल सभागार में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग डिपार्टमेंट के द्वारा एक सेमिनार के माध्यम से विचार गोष्ठी रखी है.
सेमिनार का विषय *आमजन की आमदनी और अर्थव्यवस्था की दशा दिशाएं समस्या*
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की राहत देने योग्य कोई भी कार्य सरकार नहीं कर रही है तथा कृषि रोजगार और महंगाई के क्षेत्र में पूरी तरह विफल रही है
कार्यक्रम के संयोजक विचार विभाग के रीजनल कोऑर्डिनेटर रजनीश वर्मा ने बताया की मध्यमवर्ग और उच्च मध्यवर्ग तथा गरीब प्रभावित है लोगों तक कांग्रेस की विचार आदान प्रदान करने का उद्देश्य विचार विभाग प्रकोष्ठ का होता है यह कांग्रेस का बुद्धिजीवी लोगों का प्रकोष्ठ है जिसका उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा और सामाजिक समस्याओं को सेमिनार और अन्य डिजिटल माध्यम से आमजन के बीच में प्रकाशित और जागरूक करने का कार्य किया जाता रहा है
इसी क्रम में भीलवाड़ा राजस्थान में इस सेमिनार के माध्यम से एक विचार गोष्ठी रखी गई जिसमें समाज के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाकर चर्चा की है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहाड़ा गंगापुर विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी थी और अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष व भीलवाड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनिल डांगी ने की गायत्री देवी ने कहा की आज सबसे ज्यादा कष्ट इस महंगाई के दौर में महिलाओं की है और टैक्सपेयर और मध्यमवर्ग के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के एआईसीसी में नेशनल कोऑर्डिनेटर और एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ राशिद फाकरी थे डॉक्टर फाखरी ने कहा आज की सरकार आम जनों के जेब काटने का काम कर रही है.
अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे पूर्व यूआईटी सभापति अक्षय त्रिपाठी ने कहा के विचारों का आदान प्रदान आज कांग्रेस को मजबूती देने सबसे जरूरी है.
पूर्व नगर परिषद सभापति मधु जाजू पूर्व नगर परिषद सभापति कांग्रेस की ब्लाॅक अध्यक्ष व पार्षद मंजू पोखरना , राजस्थान महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष इंदिरा सोनी ,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा हिरण , इंटक के जिला अध्यक्ष दीपक व्यास ,विधायक प्रतिनिधि मोनू त्रिवेदी ,सेवादल से पदाधिकारी पुष्पा मेहता ,पार्षद वर्षा दरयानी ,पार्षद मोहनी देवी माली, पार्षद प्रत्याशी पंकज सुवालका, जिला उपाध्यक्ष भंवर गर्ग इत्यादि ने अपने वक्तव्य दिए.
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद हारून रंगरेज ,योगेश सोनी ,लाजपत अचार्य ,डॉ अशोक सिंह पत्रकार धर्मेंद्र कोठारी, पुष्पलता सिन्हा ,रानी दुबे साधना रंगरेज ,रतन कंवर ,नर्मदा जैन सुशीला जाट, टी सी जैन ,मोहित गोस्वामी ,राजकुमार जैन , कयूम सक्का मौजूद थे.
इस अवसर पर सामाजिक सरोकार में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन की कैलेंडर और डेनिम के निर्मित पहले का अतिथियों द्वारा विधिवत विमोचन किया