जतोई दरबार नगीना बाग में झूलेलाल चालीहो पूजन के तहत छठे दिन पूजा अर्चना की गई

अजमेर 22 जुलाई- जतोई दरबार नगीना बाग स्थित झूलेलाल चालीहो पूजन के तहत सेवाधारियों द्वारा आरती दीपदान पल्लव प्रार्थना के साथ छठे दिन पूजा अर्चना की गई। दरबार के सेवादार भाई फतनदास ने जानकारी देते हुए बताया आज के कार्यक्रम में कलाकार अजीत कुमार की ओर से भजन पंजड़े, दीपदान व महाआरती की गई । भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी ने झूलेलाल चालीहो का महत्व बताया । झूलेलाल मंदिर प्रेम प्रकाश मार्ग के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने अपने विचार प्रकट करते हुए नित्य घर परिवार में ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए पूजन की प्रेरणा दी।
भोलेश्वर मंदिर वैशाली नगर के सेवादार ओम प्रकाश हीरानंदाणी ने घर घर ज्योति प्रज्वलित कर पूजन कार्य को सनातन संस्कारों के लिए सबको जोड़ने की प्रेरणा है ‌। आरती के समय सेवादार राहुल थारवाणी, मनोहर मोटवानी, रमेश मेंघानी, तरुण ललवानी, नंदकिशोर सखराणी, तुलसी रामचंदाणी, राजेश खटवाणी सहित कार्यकर्ता परिवार के साथ उपस्थित होकर प्रार्थना की।
दरबार के सेवादार भाई फतन दास ने बताया कि आज दिनांक 23 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूज्य बहराना साहेब, दीपदान, महा आरती व विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा।
राहुल थारवाणी 9462651575

error: Content is protected !!