अजमेर मंडल पर “रन फॉर चीयर अप ओलंपिक प्लेयर्स”

अजमेर मंडल पर ए डी एस ए स्पोर्ट्स ग्राउंड पर कल दिनाँक 23.07.2021 को प्रातः 6.45 बजे अजमेर डिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक रन (दौड़) “रन फॉर चीयर अप ओलंपिक प्लेयर्स ” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे रेल कर्मचारी, अधिकारी उनके परिवार और आमजन भी भाग लेंगे। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को को कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करना होगा।

*मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का राणा प्रताप नगर स्टेशन पर और चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का बोरीवली व बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन*

रेलवे द्वारा मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 26.07.2021 से राणा प्रताप नगर स्टेशनपर आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 09617, मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.07.2021 से मदार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 16.58 बजे के स्थान 16.23 बजे आगमन कर 17.00 बजे के स्थान पर 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 25.07.2021 से बोरीवली स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान तथा बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 04540, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 25.07.2021 से चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बोरीवली स्टेशन पर 06.32 बजे के स्थान पर 06.46 बजे आगमन कर 06.36 बजे के स्थान पर 06.50 बजे प्रस्थान कर बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर 07.30 बजे के स्थान पर 07.35 बजे पहुॅचेगी।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!